थराली: कई तरह की खामियां पायें जाने पर खनन विभाग ने पिंडर घाटी क्षेत्र के तीनों क्रशरों के आनलाइन रवन्नों को बंद कर दिया है. जिसके चलते तीनों क्रशर फिलहाल बंद हो गये हैं.
मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड थराली के अंतर्गत अभायुदय स्टोन क्रशर पिछले छः सालों से अधिक समय से संचालित हैं. यह लगातार मानकों के उल्लंघन के लिए प्रसिद्ध हो चुका है. माना जाता है कि शासन, प्रशासन से अच्छी लाइजनिंग के चलते सभी नियम कानूनों को ताक में रखकर क्रशर का संचालन होता आ रहा है. जिसके कारण खनन विभाग ने आनलाईन रवन्नों को बंद कर दिया है. इसके अलावा हाल ही में स्थापित नारायणबगड़ विकास खंड के अंतर्गत स्थापित बिनायक स्टोन क्रशर व पिंडर वैली स्टोन क्रशर के आनलाईन रवन्नों को भी बंद कर दिया गया हैं. जिसके कारण तीनों क्रशर बंद हों गए हैं.
खान निरीक्षक एवं प्रभारी खान अधिकारी चमोली अंकित चन्द्र ने बताया तीनों ही क्रशर संचालकों के द्वारा लगातार नियम कानूनों का उल्लघंन करने की शिकायतें मिल रही थीं. जिस पर उन्होंने स्वयं मंगलवार को तीनों क्रशरों का निरीक्षण किया. जिसमें शिकायतें सही पाईं गईं. जिस पर खनन विभाग ने कार्यवाही करते हुए उनके आनलाइन रवनों को बंद कर दिया है. आनलाइन रवनों के बंद होने के चलते यहां पर उपखनिज न तों आ सकता हैं और न ही उपखनिज कहीं जा सकता है. तीनों क्रशरों पर नियम कानूनों को ताक पर रख कर संचालन करने पर जुर्माना तय करने और उसे जमा करने के बाद ही उनका संचालन शुरू किया जा सकता हैं.