रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक में आदमखोर गुलदार का आतंक खत्म हो गया है. वन विभाग की टीम ने गुलदार को मार दिया है. बीते दिन गुलदार ने मखेत-आश्रम की एक महिला को अपना निवाला बनाया था. महिला घर में खाना बना रही थी, तभी गुलदार ने महिला पर हमला किया था. बीते दो माह गुलदार तीन महिलाओं का शिकार कर चुका था. हालांकि अब वन विभाग ने इस गुलदार का अंत कर दिया है.
दरअसल, मखेत-आश्रम की घटना के बाद लोगों ने काफी गुस्सा था. ग्रामीणों ने ऐलान किया था कि यदि वन विभाग ने उनकी सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया तो वो बुधवार 12 जून सुबह दस बजे वन विभाग के जाखणी कार्यालय में तालाबंदी और मयाली बाजार में चक्का जाम करेंगे. हालांकि उससे पहले ही आदमखोर गुलदार के मरने की खबर आ गई.
बता दें कि मंगलवार शाम आठ बजे के करीब जखोली ब्लॉक के मखेत-आश्रम में 65 वर्षीय महिला रामेश्वरी देवी पत्नी कैलाश सिंह बुटोला घर में खाना बना रही थी. इस दौरान घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया. गुलदार ने बुजुर्ग महिला पर कई वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया. आस-पास कमरों में मौजूद परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इसके बाद गांव में कोहराम मच गया.