हेलिकॉप्टर क्रैश में मृत सात लोगों में से पांच के शव की शिनाख्त करने के लिए प्रशासन, पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। हादसे में पांच शव इस तरह जल गए थे कि घड़ी, कंगन, चेन, अंगूठी के जरिए मृतकों की पहचान की गई। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक भी हैरान शव देकर हैरान थे
बीते 15 जून को केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरने वाला आर्यन हेली कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। हादसे में पायलट लेफ्टिनेंट राजवीर सिंह चौहान, नन्हीं काशी, राजकुमार सुरेश जयसवाल, श्रद्धा जयसवाल, तुष्टि सिंह, विनोद देवी और विक्रम सिंह की मौत हो गई थी। रेस्क्यू दल ने सभी शव शाम तक जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग पहुंचा दिए थे। शव इतनी बुरी तरह जले हुए थे कि पहचान करना प्रशासन, पुलिस और मेडिकल टीम के साथ परिजनों के लिए भी मुश्किल हो गया था। एक-एक शव को काफी देर तक निहारने के बाद पहचान हुई। पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान की पहचान उनकी घड़ी से हो पाई।
महाराष्ट्र के राजकुमार जयसवाल और उनकी पत्नी श्रद्धा की पहचान गले की चेन से हुई। वहीं, श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कर्मचारी विक्रम सिंह रावत की पहचान कमर पर बंधी कपड़े की बेल्ट से हुई।
तीन सदस्यीय चिकित्सकीय दल ने किया पोस्टमार्टम
जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग के वरिष्ठ चिकित्सक व पैथोलॉजिस्ट डाॅ. मनीष कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय चिकित्सकीय दल ने शवों का पोस्टमार्टम किया। डाॅ. मनीष कुमार के अनुसार दो शव ही ऐसे थे जिनकी आसानी से पहचान हो सकी। जबकि अन्य पांच शवों की शिनाख्त परिजनों ने उनके फोटो को सामने रखकर उनके हाथ, गले, कलाई में पहनी घड़ी, कंगन, चेन और अंगूठी के जरिए की।