प्रदेश में प्राकृतिक आपदा की घटनाओं को देखते हुए शासन ने जिला व क्षेत्र पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण की तिथि में बदलाव किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण पांच सितंबर को होगा। आपदा के कारण जिन क्षेत्र पंचायतों में शपथ ग्रहण नहीं हुआ है, वहां तीन सितंबर को शपथ ग्रहण होगा।
सचिव पंचायतीराज चंद्रेश कुमार ने हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, कनिष्ठ उप प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व सदस्यों के शपथ की तिथि जारी की है। जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों पांच सितंबर को शपथ लेंगे। पहली बैठक छह सितंबर को होगी। पूर्व में शपथ ग्रहण की तिथि एक सितंबर को तय की गई थी।
पूर्व में जारी आदेश के अनुसार शुक्रवार को कई ब्लाकों में क्षेत्र पंचायत सदस्य, कनिष्ठ उप प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और ब्लॉक प्रमुख का शपथ ग्रहण हुआ है। लेकिन आपदा प्रभावित ब्लाक जहां शपथ ग्रहण नहीं हुआ है, इन ब्लाकों में तीन सितंबर को शपथ ग्रहण होगा। चार सितंबर को सभी क्षेत्र पंचायतों की पहली बैठक एक साथ होगी।