देहरादून के माजडा गांव में आपदा का खौफनाक मंजर, गांव उजड़ा, लोग डर से भागे

खूबसूरत वादियों में बसे मजाडा गांव का मंजर आपदा के बाद खौफनाक नजर आ रहा है। कभी पहाड़ की वादियां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र थीं लेकिन सोमवार की रात बादल फटा और पल भर में पूरा गांव उजड़ गया। गांव में बारिश और बादलों की हर गड़गड़ाहट लोगों को डरा रही है। दहशत ऐसी है कि अब एक भी परिवार गांव में रुकने का जोखिम नहीं लेना चाहता।

सहस्रधारा से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित मजाडा गांव में आपदा ने खूब तबाही मचाई। घर टूटे पड़े हैं तो कुछ दबे हुए हैं। चारों ओर बड़े-बड़े पत्थर और बोल्डर हैं। तबाही का मंजर लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है।

Dehradun cloudburst Maldevta disaster Frightening scenes in Majada people terrified by every rumble

गांव के ज्यादातर परिवार दूसरी जगह जा चुके हैं। कुछ एक घर ही ऐसे हैं जो सुरक्षित बचे हैं। दूसरी जगह शिफ्ट हुए कुछ लोग हर सुबह आकर अपने पशुओं को चारा पानी दे रहे हैं। गांव में रास्ते भी बह चुके हैं। आशियाने खंडहर में तब्दील हो गए हैं। तीन दिन बाद भी लोगों में खौफ है। लोगों का कहना है कि गांव में सब कुछ उजड़ चुका है। अब सरकार ही दूसरी जगह पूरे गांव को बसाए। इस गांव में करीब 45 परिवार रहते हैं। सात से दस घर ऐसे हैं जो ढह गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *