रिलेशनशिप में रह रहे एक प्रेमी युगल ने कोल्डड्रिंक के मामूली विवाद में लगाई फांसी

महोबा जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिंतेपुरा में शुक्रवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक प्रेमी युगल ने कोल्डड्रिंक को लेकर हुए विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक की उम्र 18 वर्ष और किशोरी की उम्र मात्र 16 वर्ष बताई जा रही है. बताया जाता है कि दोनों ने मंदिर में शादी कर ली थी और अब साथ में रह रहे थे.

आपको बता दें कि चिंतेपुरा निवासी सुरेंद्र कुमार अहिरवार का 18 वर्षीय बेटा धीरेन्द्र और चंद्रपुरा निवासी अजय कुमार की 16 वर्षीय पुत्री सोनिया करीब ढाई माह से साथ रह रहे थे. दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह के दौरान हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई. शुरू में परिजनों ने विरोध किया, मगर सोनिया की जिद के आगे पिता को झुकना पड़ा और उसने बेटी को धीरेन्द्र के पास छोड़ दिया.

कोल्डड्रिंक के मामूली विवाद में दोनों ने लगाई फांसी
बीती देर रात सोनिया ने कोल्डड्रिंक पीने की जिद की. धीरेन्द्र कोल्डड्रिंक लेकर आया, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. गुस्से में सोनिया ने बोतल फेंक दी, जिससे आहत होकर धीरेन्द्र ऊपर वाले कमरे में गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब सोनिया कमरे में पहुंची और प्रेमी को फंदे पर झूलता देखा तो घबरा गई. उसने तुरंत नीचे जाकर घर में मौजूद दादी को जानकारी दी. मोहल्ले वालों को बुलाया गया, लेकिन जब तक सभी ऊपर पहुंचते, सोनिया ने भी नीचे के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी.

घटना की सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सिंह मौके पर पहुंचे. नायब तहसीलदार आलोक मिश्रा की मौजूदगी में शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेजा गया. इस हृदय विदारक घटना से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है. बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे और साथ जीने मरने की कसमें खाया करते थे, इनकी मोहब्बत ढाई महीने में परवान भी न चढ़ पाई और दोनों की मौत से मातम पसर गया.

दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना के समय धीरेन्द्र के माता-पिता शादी समारोह में शामिल होने बाहर गए हुए थे, जबकि बड़ा भाई दिल्ली में रहता है. इस मामले को लेकर एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि कोल्डड्रिंक के मामूली विवाद में दोनों ने फांसी लगाई जिससे उनकी मौत हो गई है. शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- UP के बच्चों को बड़ी सौगात: योगी सरकार ने यूनिफॉर्म के लिए जारी किए 487 करोड़, इन छात्रों को होगा फायदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *