नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र से बड़ा मामला सामने आया है. आरोप है कि कोटाबाग पुलिस चौकी क्षेत्र में सिपाही ने बीजेपी नेता विशन नागरकोटी के बेटे को थप्पड़ मारा, जिससे आहत होकर बीजेपी नेता के बेटे ने खुदकुशी कर ली. युवक की खुदकुशी के बाद परिजनों ने पुलिस चौके के सामने हंगामा किया और पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भी मौके पर पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक मामला शुक्रवार देर शाम का है. परिजनों का कहना है कि बीजेपी नेता विशन नागरकोटी का बेटा कमल नागरकोटी बाइक से जा रहा था. इस दौरान कोटाबाग पुलिस चौकी क्षेत्र में चेकिंग हो रही थी. तभी पुलिस ने कमल नागरकोटी को रोका. आरोप है कि इन दौरान कमल नागरकोटी और सिपाही के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद सिपाही ने कमल नागरकोटी को थप्पड़ मार दिया.
परिजनों का आरोप है कि सिपाही के थप्पड़ मारने से उनका बेटा कमल नागरकोटी इतना आहत हो गया कि उसने आत्महत्या कर ली. कमल नागरकोटी ने चाचा रविंद्र सिंह का आरोप है कि कोटाबाग पुलिस चौकी में तैनात सिपाही ने उनके भतीजे के साथ मारपीट की है. इसी से आहत होकर उनके भतीजे ने आत्महत्या की है.
वहीं शनिवार को इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ. परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. परिजनों ने चौकी के बाहर धरना भी दिया. वहीं इस पूरे मसले पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.