लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की कुनबा बढ़ता ही जा रहा है। पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक एवं राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल और प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने उन्हें सदस्यता दिलाई। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले धनोल्टी से पूर्व विधायक महावीर रांगड़ ने पीएम मोदी का आभार जताया।
पूर्व विधायक महावीर रांगड़ समेत विधानसभा चुनाव लड़ चुके नेताओं ने गुरुवार को बड़ी संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक एवं राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल और प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने उन्हें सदस्यता दिलाई।
इनमें बड़ी संख्या उन नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की रही, जो किन्हीं कारणों से पार्टी छोड़कर चले गए थे। पार्टी की सदस्यता लेने वालों का स्वागत फूल माला एवं पार्टी का पटका पहनाकर किया गया।