जिला पंचायत देहरादून का भव्य शपथ ग्रहण समारोह हिमालय सांस्कृतिक केंद्र ऑडिटोरियम नींबूवाला में हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर और उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह को जिलाधिकारी सविन बंसल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने 22 जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान सहित छह जिला पंचायत सदस्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके। अग्रिम बैठक में इनको जिला पंचायत अध्यक्ष की ओर से शपथ दिलाई जाएगी। शपथ लेने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने कहा कि पक्ष हो या विपक्ष सभी को साथ मिलकर देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाना है।
सबको साथ लेकर क्षेत्र का विकास किया जाएगा। डीएम ने कहा कि उनको उम्मीद है कि जिला पंचायत का यह नया बोर्ड ऊर्जा के साथ काम करेगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड चलाने में शासन-प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चकराता विधायक और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के बारे में कहा कि वह नूर भी हैं और नूरेचश्म भी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने बाहुबल का प्रयोग किया।